आई.ए.एस पुष्पा सत्यानी का बीकानेर के सिन्धी समाज द्वारा किया गया भव्य अभिनन्दन

Share News

बीकानेरी 31।बीकानेर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कृषि विपणन विभाग में निदेशक के पद कार्यरत पुष्पा सत्यानी का गुरूवार को बीकानेर के सिन्धी समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया। भारतीय सिन्धु सभा के श्याम आहूजा, टीकम पारवानी, विजय ऐलानी, किशन सदारंगानी, मानसिंह मामनानी, हासानंद मंगवानी एवं भारतीय सिन्धु सभा की महिला ईकाई की भारती गुवालानी, सुनीता रामचंदानी व किरण मोटवानी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं इष्ट देव झूलेलाल जी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सत्कार किया गया। गंगाशहर के अशोक वासवानी, अमर लाल मंदिर रथखाना मंदिर के दीपक आहूजा, दौलत प्रेमजानी, सुन्दर मामनानी, सतीष रिझवानी, हेमन्त मूलचंदानी,गुड्डू लालवानी,चन्द्रप्रकाश बालानी,बाबूलाल चंदानी, सुगनचंदन तुलसानी के द्वारा शॉल पहनाकर व श्रीफल देकर पुष्पा सत्यानी का स्वागत किया। इसी कडी में मुक्ता प्रसाद सिन्धी समाज के किशोर मोटयानी, हंसराज मूलचंदानी करणी नगर दिलीप मनसुखानी, सिन्धी साहित्य समिति के हेमन्त गौरवानी, संत कंवरराम सिन्धी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई के श्री तेजप्रकाश वलीरमाणी व मोहन हरवानी, किशोर भारवानी, मनीष केशवानी व ललित तुलसानी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश खेस्कवानी ने किया। इस अवसर पर पुष्पा सत्याणी ने सिन्धी समाज के समस्त सदस्यों से आहवान किया कि वे अपनी आने वाली पीढी को व्यापार के साथ-साथ षिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढने को प्रेरित करें। क्यों कि भविष्य का युग शिक्षा का युग है। सिन्धी समाज के प्रत्येक बालक-बालिका को कम से कम स्नातक स्तर की षिक्षा अवश्य ग्रहण कर राजकीय सेवा में आने का प्रयत्न करना चाहिए। संत कंवर राम ट्रस्ट रथखाना, साधु वासवानी, झूलेलाल मंदिर पवन पुरी, सिन्धी सेन्ट्रल के पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर स्वागत किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *