सहस्त्र जलधारा अभिषेक और महाप्रसादी के बैनर का हुआ विमोचन

Share News

बीकानेर 25 अगस्त।धर्मनगरी और छोटीकाशी के उपनाम से जानी जाने वाली बीकानेर नगरी में विगत कई वर्षों से कार्यरत रक्तसेवी संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा 27 अगस्त, रविवार को देवाधिदेव महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक एवं महाप्रसादी का अयोजन शाम 06 बजे से अनवरत, रत्ताणी व्यास पंचायती भवन, धर्मनगर द्वार के बाहर रखा गया हैं। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सेवादार रविशंकर ओझा ने बताया कि इस धार्मिक कार्य के बैनर का सर्वप्रथम विमोचन संत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी महाराज, शिवबाड़ी मठ और संत श्री सरजूदास जी महात्यागी, श्री राम झरोखा कैलाश धाम के करकमलों से हुआ। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी, सह प्राचार्य डॉ. नौरंगलाल महावर, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा और डॉ. रेखा आचार्य, पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. अरुण भारती, डॉ. विकास कलेर, डॉ. सोनम आल्हा, डॉ. ईशान जोशी और सीनियर लैब टेक्नीशियन एवम् इंचार्ज जगदीश जी शर्मा आदि द्वारा भी बैनर का विमोचन किया गया। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, पीयूष जोशी, मुकुंद ओझा, रविशंकर ओझा, आनंद पुष्करणा, रविशंकर ओझा, जितेन्द्र मोदी, कानि. मुखराम जाखड़, कानि. नरेश स्वामी अमित मोदी, तरुण सिंह शेखावत, अभिषेक तिवाड़ी आदि उपस्थित रहें।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *