
बीकानेर 23 अगस्त।चालिया महोत्स्व के तहत सिंधी समाज की परम्पराओं के साथ प्रभात फेरी झूलेलालजी की प्रभात फेरी कमल वासवानी के संयोजन मे समाज के वरिष्ठ श्री लालचंद जी के घर पहुँची जहा सतीश रिझवानी ने पूजा अर्चना की व सुंगन चंद तुलस्यानी, राजू मोटवानी , देवानंद खेसवानी दीपचंद ने गीत गाये । इसके पश्चात. फेरी सुरेंदर तुलस्यानी की शिक्षण संस्था पहुंची जहा छात्र छात्राओं ने गणेश जी वंदना की श्याम बाबा, भैरों, के गीत गाये व गोल घेरे मे डांडिया नृत्य किया।

इसके पश्चात रैली जगदीश तुलस्यानी, हेमन माधवानी, मोहन गिड़वानी, हीरालाल खतुरिया जी के घर से व्यास कलोनी के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई कमल वासवानी के घर प्रभात फेरी द्वारा भोलेनाथ, माता , बजरंबली के भजन व पूजा अर्चना, जल पूजन, जल देवता से द्वारा व्यास कॉलोनी वासियों की समृद्धि खुशहाली के लिए अरदास की गई। हेमंत मूलचंदानी , वीनू पुरोहित, गंगाराम ने शहनाई ढोल बाज़ा बजाया। दीपक किशनानी, हंसराज मूलचंदानी, हरीश चंदानी , मोहन सत्यानी, दौलत हरवान