देशभक्तों की बलिदानी को नहीं भूलें :अर्चना सक्सेना

Share News

बीकानेर 15 अगस्त।वी.आर.फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन के नेतृत्व में पवनपुरी के सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ 15 अगस्त मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई।अर्चना सक्सेना सुनिता जी भाटी अंजू सुथार ब प्रधानाचार्य जगदीश जी चौधरी द्वारा झंडा रोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने कहा कि हमें अपने देशभक्तों की बलिदानी को नहीं भूलना चाहिए और इस आजादी को सही मायने में जीना चाहिए और इस आजादी के महत्व को हमेशा याद रखते हुए उन देशभक्तों के सम्मान में सिर झुकाना चाहिए उसके बाद स्कूल के बच्चों ने वहां देशभक्ति गानों पर अपनी देश भक्ति का आगाज किया और अत्यधिक सुंदर परफॉर्मेंस दी गई मनमोहक प्रस्तुति के बाद संस्था की ओर से सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गया इस कार्यक्रम में फाउंडर अर्चना सक्सेना, को-फाउंडर विजय मूंगिया, कम्युनिकेशन टीम लीडर सुनीता जेठवा, एडवोकेट वीणा ,सुशील मोदी, किशन जोशी, गीता रामचंदानी, रुकमणी मनवानी,और संगीता आदि उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *