
बीकानेर 10 अगस्त।छोटी काशी की जनता का सामाजिक सरोकारों से पुराना नाता रहा है। समय-समय पर दान पुण्य करना यहां के लोगों के दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है।

इसी कड़ी के अंतर्गत आज पंजाबी मातृ शक्ति, बीकानेर इकाई की ओर से स्थानीय वार्ड संख्या 32 के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या एक में बच्चों के बैठने के लिए दरी और पढ़ने के लिए स्लेट , कॉपियां,पेंसिल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर मातृशक्ति की टीम के द्वारा बच्चों से अनुभव साझा किए गए व आंगनवाड़ी के बच्चों के द्वारा कविताएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।

इस अवसर पर बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए बड़े ही उल्लासित नजर आए। पंजाबी मातृशक्ति टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला सदस्यों से केंद्र की कार्यप्रणाली से जुड़ी सारी जानकारियां जानने का प्रयास किया।

इस अवसर पर पंजाबी मातृशक्ति टीम की ओर से ऋतु गोम्बर,शेफाली मदान और नीलाक्षी मेंहदीरत्ता आदि उपस्थिति रहीं। टीम के सदस्यों ने बताया कि भविष्य मेंसमाज की महिलाओं के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।