
बीकानेर 06अगस्त।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में *चालिया महोत्सव के बाईसवें दिन भजन संध्या का नेतृत्व धोबी तलाई मातृ शक्ति सत्संग मंडली की अध्यक्ष दादी रुक्मणी, दादी कलावती, गोपी वलीरमानी, मनीष भगत, कांता हेमनानी, देवी नवानी, रेखा हेमनानी, निर्मला हरवानी व कमला सदारंगानी के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या में पीहू वासवानी, विद्या गुवालानी, शालू खत्री, लक्ष्मी किशनानी, लाजवंती ढोलवानी, चन्द्रावती हरवानी, कविता सदारंगानी, पूजा सदारंगानी, आरती गुवालानी, रजनी गुवालानी, विद्या गुवालानी, पूनम टिकयानी जया गुवालानी, ज्योति गुवालानी, मुस्कान सदारंगानी व तोलाराम गुवालानी ने सिंधी गीत गायन में सहयोग दिया। समाज के प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान देने वाले भगत के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मनीष भगत का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया।नन्हें बालक कार्तिक, निलेश, हेजल व दर्शना ने मंजीरा यंत्र बजा कर सहयोग दिया।सिंधु सभा धोबी तलाई के संरक्षक लक्ष्मण किशनानी ने बताया कि चालिया महोत्सव 16 जुलाई से 24 अगस्त तक मनाया जाएगा।