
दीपों की रोशनी से जगमगाया निज मंदिर
बीकानेर 28 जुलाई।ज्योति यूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई,ज्योतिनवारा लाल उडेरा जैसे भजनों पर थिरकते झूमते सिंधी समाज के कलाकारों ने देर तक धोबी तलाई गली नंबर 11 में समां बांधे रखा। अवसर था संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडली के तत्वावधान झूलेलाल जी की आराधना की, आराधना और सत्संग-कीर्तन का।भारतीय सिन्धु सभा धोबी तलाई अध्यक्ष पवन खत्री ने बताया कि इस अवसर पर चालिया महोत्सव में निज मंदिर में दीप माला सजाई गयी। समाज की गायिका भारती गुवालानी, कांता हेमनानी, मधु सादवानी, पीहू वासवानी, कमला सदारंगानी, देवी नवानी व बाल मंडली वरूण, कार्तिक, हिमानी व वेदिका ने झांझ मजीरा आदि सिंधी वाद्य यंत्र के अलावा ढोलक हारमोनियम आदि के साथ एक के बाद एक कई भजनों की प्रस्तुति दी। मनीष भगत ने झूलेलाल जी के भजन सुनाए। इस अवसर पर झूलेलाल जी की सवारी पलों (मछली) के प्रतिरूपी (अखो) सूखे चावल व छोले का भोग लगाया। *दीप माला* में दादी कलावती, रूखमणी नवानी, ममता ग्वालानी, लता आस्वानी, पूनम गुवालानी, आरती गुवालानी, विद्या गुवालानी, दिव्या वलीरमानी, कविता सदारंगानी, जया गुवालानी, लाजवंती ढोलवानी, वर्षा लखानी व लता सदारंगानी रेखा हेमनानी, ममता ग्वालानी, निम्मा वासवानी, जिया वासवानी, दिव्या वलीरमानी, निर्मला हरवानी, वर्षा नवानी, गोपी वलीरमानी, जया नवानी, रुक्मणी नवानी, दादी कलावती व विद्या वासवानी मातृ शक्ति ने दीप प्रज्ज्वलित करके ईष्ट देव का आह्वान किया। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई अध्यक्ष पवन खत्री ने बताया कि चालिया महोत्सव आगामी चरण मे सिंधी छैज (डांडिया) नृत्य निज मंदिर में आयोजित की जायेगी।