सिंधी समाज के पवित्र चलिया महोत्सव का हुआ आगाज़

Share News

बीकानेर 16 जुलाई।सिंधी समाज बीकानेर द्वारा 40 दिवसीय चालिया महोत्सव स्थापना जय झूलेलाल, झूले तेरा झंडा के जयकारों व झूलेलालजी के भजनो से प्रारम्भ हुई। समाज के अनेक लोग 40 दिवस का कठोर उपवास व्रत रखते हैं ,। इन 40 दिवस पर प्रतिदिन पूजा अर्चना व कणा प्रसाद, तौयरी(केसर मीठे चावल) कोयर, छोले प्रसादी भोग लगाया जायेगा । आज स्थापना दिवस पर मंदिर ट्रस्टी दीपक आहूजा, सतीश रिझवानी, सुगंद चंद तुलस्यानी द्वारा भगवान श्री झूलेलालजी के प्राचीन ग्रंथ का पुन मुद्रित व नवीन संस्करण का विमोचन किया गया। दौलत हरवानी ने बताया की प्रति वर्ष 16 जुलाई से चालिया महोत्सव प्रारम्भ होता हैं जो देशभर के हर स्थान पर सिंधी समाज द्वारा मनाया जाता हैं। हरीश रुपानी ने इस पर्व जानकारी देते हुए बताया की सिंध नदी के किनारे 40 दिवस का व्रत रखने पर भगवान झूलेलाल ने वरुण देवता के रूप अवतरित हुए। कुछ अन्य किवंद्ती भी इस पर्व के बारे मे कही जाति हैं। कार्यक्रम मे ज्योति वारा लाल, आयोलाल झूलेलाल के गीत मोहन हरवानी, वीनू पुरोहित द्वारा गाये । कार्यक्रम मे मोंटू महाराज, रमेश आहूजा, पदम् आहूजा,दीपक मूलचंदानी, आदि ने सेवाए दी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *