
बीकानेर 16 जुलाई।मानवाधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की ओर से रविवार को स्थानीय रिद्धि -सिद्धि भवन में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ की संस्थापक उषा कंवर ने बताया कि इस पत्रकार सम्मान समारोह में बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, उद्योगपति रामदेव अग्रवाल, सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज, स्थानीय पार्षद पुनीत शर्मा, बीकानेर प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष भवानी जोशी, प्रेम जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संघ की बीकानेर उपाध्यक्ष दीपमाला दुग्गड ने बताया कि इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारिता के विषय पर अपने विचार प्रकट किए। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार एक पत्रकार अपने दैनिक कार्यों के साथ समाज के उत्थान में योगदान प्रदान करता है। इस अवसर पर कौशल्या, मधुबाला खत्री,अजय शर्मा,पप्पू राम ढाका,संतोष डेलू, ओमप्रकाश सोनी,लोकेश शर्मा, चिरंजीव कुमार डागा,राजेंद्र रोहिल्ला मनोज अवस्थी, आरती पुरोहित दिव्या पुरोहित,जगदीश प्रसाद, सीता स्वामी गौरव खत्री, शालू सेन,भगवती स्वामी, विक्रम सिंह,करण सिंह आदि मौजूद रहे।