
बीकानेर 9जुलाई।संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई गली नं. 11 में इष्ट देव झूले लाल जी के “चालिहा महोत्सव” के तहत आज रविवार को मातृ शक्ति सतसंग मंडली धोबी तलाई, भारतीय सिंधु सभा महानगर, जय झूले लाल सिंधी युवा मंडल के तत्वाधान में “चालिया महोत्सव” के बैनर का विमोचन किया गया। यह महोत्सव 16 जुलाई 2023 से 24 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा। जिसमे सिंधी समाज की महिला – पुरुष चालीस दिन तक कठोर व्रत कर अपने इष्ट देव का आहवान करेगे। आज के कार्यक्रम में कमला सदारंगानी, वर्षा लखानी, रुखमणी वलीरमानी, लाजवंती ढोलवानी, देवी नवानी, काजल किशनानी, मधु सादवानी, निर्मला हरवानी, रूकमणी नवानी, मीना सदारंगानी, दिव्या वलीरमानी, पुनम टिकयानी, चंद्रावती हरवानी लता वासवानी, दुर्गा धिरानी, निम्मा वासवानी दीपिका किशनानी, मुस्कान किशनानी, कविता सदारंगानी, कलावती वलीरमानी आदि ने भागीदारी निभाई। वर्षा लखानी, पीहू वासवानी, कमला सदारंगानी, कान्ता हेमनानी ने सिन्धी भजनों की प्रस्तुति दी।