
योग से शरीर को मिलती है सकारात्मक ऊर्जा स्वामी -विमर्शानंद गिरी
बीकानेर 16जून।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग बीकानेर द्वारा आयोजित योग शिविर का उद्घाटन शिवबाङी मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी द्वारा शिवबाङी मंदिर परिसर में किया गया।

शिविर संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि यह शिविर 16 से 21 जून 2023 तक मंदिर परिसर में सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक आहूत किया जाएगा।

आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका दमयन्ती सुथार योग प्रशिक्षण दे रही है। इस अवसर पर स्वामी जी ने योग के जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों का उल्लेख किया व अधिकतम साधकों से इस शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया।इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े जगदीप ओबेरॉय, विवेक गुप्ता, हेमंत सुथार अजय कसेरा आदि उपस्थित रहे।