
भारतीय सिंधु सभा मुक्ता प्रसाद नगर ईकाई के द्वारा माता के मंदिर में जारी संस्कार शिविर मे हिमांशी ग्वालानी प्रियांशी मूलचंदानी, पूर्वी मामनानी, भूमि मामनानी, नक्ष मोटवानी,तनिष्का मोटवानी, हेत गुजराती आदि ने ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। शहीद हेमू कालानी के चित्र में बच्चो ने रंग भरे।अध्यक्ष किशोर मोतियानी ने बच्चो को सिंधी कविताएं याद करवायी।बेड़ो त मुहिंजे लाल जो अम्मा अम्मा रोटी डे।होलीआई डियारी आयी कविताये बालकों ने सीखी सिंधी में 1 से 10 तक गिनती सिन्धी में सिखायी गयी।तुलसीदास रूपचंदानी लोकेश मनसुखानी उत्तम ग्वालानी लोकेश जेठवा, माया मनसुखानी, हरीश रूपाणी,चंदर भान चंद्राणी,ईश्वर लाल खत्री,योगेश रामचंदानी,हरीश मोटवानी,हंसराज मूलचंदानी, लोकेश मनसुखानी आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई की।कल दिनांक 12 जून सोमवार को शिविर का समापन समारोह होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद चेतना डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम उपस्थित रहेंगी।