गोबिंदगिरी साईयों के टुकड़े का मेला धूमधाम से संपन्न

Share News

खैरपुर समाज के तत्वावधान में परम पूज्य गुरु श्री श्री गोबिंद गिरी साईयों के टुकड़े का मेला गुरुवार 23 मार्च धूमधाम से संपन्न हुआ ।समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैरपुर भवन कमला कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें किशन लाल शादी,दिलीप राही,राजेंद्र मनुजा,लीलाधर खत्री सुनील शादी, केशव रहेजा आदि ने गोबिंद गिरी साईयों के भजनों की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम से जुडे़ राजेंद्र मनुजा के अनुसार श्री श्री गोबिंद गिरी साइयो की के अवतरण दिवस पर उक्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन पश्चात दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक लंगर व भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में लंगर प्रसाद ग्रहण किया ।

बहावलपुर समाज के सचिव एवं कार्यक्रम से जुडे़ केशव रहेजा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न पंजाबी समाज के साईयों के प्रति आस्था रखने वाले,खैरपुर,बहावलपुर, अहमदपुर,खत्री पंजाबी समाज,डेरा बक्खा पंचायत के सदस्य एवं क्षेत्रीय पंजाबी समाज के सदस्य शामिल हुए समाज के जगदीश दर्गन,ललित खत्री,इंद्र मनुजा प्रवेश घई,सुनील मिड्ढा,इंद्र मुटरेजा,दिनेश मेहता,महेंद्र कालड़ा ,नरेश डूडेजा,सुरेश खिवानी,ओमप्रकाश मुखीजा एवं बहावलपुर समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल छाबड़ा लक्ष्मीकांत छाबड़ा,जितेंद्र रहेजा,अशोक जुलाह आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर लंगर प्रसाद की सेवाएं की।कार्यकम में बीकानेर पंजाबी महासभा के नव मनोनित अध्यक्ष मनोज हंस को खैरपुर समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में राजेश गुप्ता,राम चंद छाबड़ा,कपिल,रवि राजपाल महेंद्र कालड़ा,धनराज मधान,लीलाधर खत्री,सुदर्शन धमीजा आदि ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *