पंचवटी उद्यान समिति के हरीश तिवारी बने अध्यक्ष,विवेक आहूजा सचिव,विनोद गोयल होंगे कोषाध्यक्ष

Share News

जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 1 स्थित पंचवटी उद्यान क्षेत्र के निवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित कर उद्यान के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में उद्यान के विकास के लिए एक समिति का गठन कर सर्वसम्मति से विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। समिति के संरक्षक मंडल में प्रदीप गोविल,हीरालाल खतूरिया, राधेश्याम स्वामी, श्याम अहूजा, गोवर्धन राम थोरी, भगवानाराम चौधरी, महेश शर्मा, अनिल चांदना,हेतराम बिश्नोई, प्रेम खत्री आदि को स्थान दिया गया है। बैठक मे हरीश तिवारी को समिति अध्यक्ष, विवेक आहूजा को सचिव, सतीश मुटरेजा को सहसचिव, व विनोद गोयल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। समिति की कार्यकारिणी में ज्ञान गोस्वामी को क्रियान्वयन समिति का संयोजक तथा सदस्यों के रूप में घनश्याम रांकावत,अविनाश खतूरिया कुणाल लीखा,पंकज शर्मा, यश खतूरिया,विकास गुप्ता,रजत गोयल, राहुल जोहरी,संगीता सक्सेना का मनोनयन किया गया है। समिति की पर्यावरण संरक्षण समिति में जगमोहन सक्सेना को संयोजक तथा सदस्यों के रूप में इंद्र कुमार मुटरेजा, नारायण भादू,प्रेम खत्री, शंकरन अय्यर,सीतालक्ष्मी स्वामी, इंदु मारवाल आदि का मनोनयन किया गया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *