
वी.आर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट और फाउंडर अर्चना सक्सेना जी के अनुसार लक्ष्मीपति पैलेस में प्रशिक्षित हुनरमंद और पत्रकारों का सम्मान किया गया। वीआर फाउंडेशन एजुकेशन और अन एंप्लॉयमेंट पर काम करती है इसका मुख्य उद्देश्य अशिक्षित को शिक्षित और बेरोजगार को रोजगार दिलाने का है। जिसके तहत वी.आर फाउंडेशन ने 150 महिलाओं और बच्चियों को इंग्लिश स्पोकन पार्लर सिलाई जैसे कोर्स करवाए इस कारण आज 19 फरवरी 2023 को आकृति एजुकेशन एक्सीलेंट रखा गया। इसमें उन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने यह कोर्स वीआर फाउंडेशन से किए थे। संतोष मीरवाल जयपुर राजस्थान के वीआर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इनकी सुपुत्री योगिता ने भी कार्यक्रम मे बहुत सहयोग दिया। जयपुर की हेमलता जो नेशनल लेवल की फोक डांसर है ने भी अपनी प्रस्तुति दी। नगर निगम महापौर सुशीला कँवर के मुख्य अतिथि में आयोजित इस समारोह में जुगल राठी रामरतन धारणिया.रिद्दकरण सेठिया.सुनील बाठिया.प्रवीण गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में प्रमिला गौतम,डॉ मीना आसोपा, सुमन छाजेड़ ज्योति विजयवर्गीय, पंकज सुथार, शशिकांत मोदी, आसमा नाज राजेंद्र श्रीमाली, पवन बोथरा,दिनेश डालिया उपस्थित रहे समारोह में फाउंडेशन की प्रतिनिधि विजय मुंगिया, ममता चित्र वर्मा, अमित मित्तल,अरुण अग्रवाल, गणेश सोलंकी, मंजू गुलगुलिया, सरोवर सरस्वती भार्गव,विमला, ओम उपाध्याय राठौड़, पुष्कर ने अतिथियों का सम्मान किया और फाउंडेशन की हेल्पिंग हैंड टीम चंचल शर्मा प्रीति सेवक नवरत्न स्वामी राजेश साध,खुशी गहलोत,निकिता गहलोत गौतम स्वामी, जय किशन जोशी, मोहित पुरोहित ने अहम भूमिका निभाई।