
वी.आर.फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार आज मकर सक्रांति के अवसर पर सूर्य पब्लिक स्कूल बल्लभ गार्डन में बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गयाजहां बच्चों को उनकी काम की चीजें कॉपी किताब कलर पेन पेंसिल रबड़ शॉपनर जैसी एसेसरीज दी गई और साथ ही उन्हें खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की गई मकर सक्रांति के महोत्सव पर वी.आर.फाउंडेशन ने साथ ही नागणेची मंदिर के पास वाली बस्ती मे बच्चों के साथ दान पुण्य करके इस महोत्सव को मनाया और शनि मंदिर वाली बस्ती मे भी इस कार्यक्रम को किया गया।आज मकर सक्रांति के अवसर संस्था ने कई जगह एक साथ सफलतापूर्वक कार्यक्रम किए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्य पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश कुमार ढालिया और भावना मारू जी का बहुत योगदान रहा। साथ ही वी.आर.फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना पुष्कर मेघवाल ज्ञान कच्छावा डा. जय श्री शर्मा गणेश सोलंकी सचिव ममता सिंह ऑफिस मैनेजर विजय मुंगिया, चित्रा वर्मा ,अमित मित्तल,शशि वर्मा ने सहयोग दिया।

