जन आक्रोश रैली:प्रत्येक विधानसभा पर एक रथ तैयार कर बीकानेर शहर की गली-गली में निकाली जाएगी जन आक्रोश रैली

Share News

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के जन आक्रोश रैली के पूर्व विधानसभा के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया की आगामी जनाक्रोश रैली की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आज प्रदेश में भयंकर भय का माहौल है सरेआम गोलियां चलने लगी है अवैध हथियारों की बिक्री चरम पर है युवा नशे में डूब रहे हैं सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार शीर्ष पर है ना महिलाएं सुरक्षित है ना बच्चे सुरक्षित हैं और ना ही युवा सुरक्षित है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने यह निश्चय किया है कि प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार कुशासन और जंगलराज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा पर एक रथ तैयार कर 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जन आक्रोश रैली बीकानेर शहर की गली गली में निकाली जाएगी तथा जनता का आक्रोश सरकार तक पहुंचाया जाएगा ।

जिला संयोजक भगवान सिंह मेड़तिया एवं विधानसभा संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने मिलकर पूर्व विधानसभा में सभी पांच मंडल शिवबाड़ी मंडल, रानी बाजार मंडल, जूनागढ़ मंडल, गंगा शहर मंडल, लालगंढ मंडल से निकलने वाली रैली का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है साथ ही प्रतिदिन रैली में दिवस प्रमुख की नियुक्त कर ली गई है। शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के निर्देशन पर आज कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार कुशासन के खिलाफ चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जन आक्रोश रैली का पोस्टर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर रैली के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल के साथ डॉ यश नयर, इंजीनियर इमरान उस्ता, शीशराम खिलेरी, हरीश सोनी, सुग्रीव बिश्नोई, माया सोनी,रीना पवार, निशा पांडे ,प्रियंका एवं राजेश उपस्थित थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *