










खबरों की दुनिया में न्यूज़ वेब पोर्टल के बढ़ते प्रभावो के मद्देनजर आप सभी तक शहर, राज्य,देश और दुनिया की सटीक व निष्पक्ष खबरें त्वरित पहुंचाने के उद्देश्य से हमारे नये वेब पोर्टल “विनय भारत” की शुरुआत की गई।आपको हर प्रकार की खबरों से अपडेट रखने के लिए हमारा यह न्यूज़ पोर्टल “विनय भारत” हर संभव प्रयास करेगा। आप सभी से यह निवेदन है कि जिस प्रकार आप सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद पहले भी मिलता रहा है वैसा आगे भी मिलता रहे। सटीक,निष्पक्ष एवं निर्भीक खबरें आप तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य रहेगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव अथवा विचार है तो उनका तहे दिल से स्वागत है। पुनः एक बार आप सभी का आभार ??
विवेक आहूजा
“विनय भारत”