पिछले दो दिन राजस्थान के कुछ जिलों में हुई अच्छी बारिश के बाद शनिवार को धूप खिली। इससे उमस बढ़ गई। तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।
Rajasthan Monsoon Update: पिछले दो दिन राजस्थान के कुछ जिलों में हुई अच्छी बारिश के बाद शनिवार को धूप खिली। इससे उमस बढ़ गई। तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ही होगी और 8 सितम्बर से फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके बाद दो सप्ताह तक बारिश का दौर चलेगा।