
बीकानेर, 21 अगस्त जयनारायण व्यास नगर सेक्टर चार स्थित वृंदावन पार्क में आज वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर अभिनंदन और सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के पोते और दोहितो ने अपने वरिष्ठ परिजनों को माल्यार्पण किया और मिठाई खिलाई और मुह मीठा किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व वार्ड पार्षद संजय गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की विरासत है इनका सामाजिक अनुभव सभी का मार्गदर्शन करता है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ और प्रसन्न जीवन की शुभकामनाएं और शुभेक्षा प्रेषित की।डॉ राशि पाहूजा ने सभी वरिष्ठजनों को मंगल कामनाएं साझा करते हुए सकारात्मक भाव के साथ प्रसन्न भाव रखने की सलाह दी।इस अवसर पर पार्क से जुड़े हुए वरिष्ठ नागरिक डॉ बाघ सिंह राठौड़, गिरधारीराम कस्वां, कन्हयालाल खन्ना, अमर सक्सेना, उमेद दान मेहडू, दौलत राम चौधरी, बाबूलाल भाटी, महावीर हरबंसलाल सलूजा, आर एस तनेजा, मोहनलाल जांगिड़, श्रीमती एस एस भार्गव, सभी 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक है का माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर डॉ राशि पाहूजा, दिनेश महर्षि, राजेन्द्र भाटी, दिनेश मोदी, संजय परीक अनिरुद्ध चौधरी आदि जन सेवी उपस्थित थे।