
बीकानेर 21 अगस्त।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चालिया महोत्सव 2025 के सैंतीसवें दिन आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई में मातृ शक्ति सत्संग मंडली की वरिष्ठ सदस्य दादी रूकमणी, दादी कलावती, देवी नवानी, कमला सदारंगानी, कविता वाधवानी, भगवती हरवानी व निर्मला हरवानी का सम्मान किया गया। मातृ शक्ति का ईष्ट देव झूलेलाल का दुपट्टा पहनाकर व ईष्टदेव झूलेलाल के चित्र को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर सम्मान रजनी गुवालानी, जिया वासवानी, शालू खत्री, भारती गुवालानी, गोपी वलीरमाणी, रेखा हेमनानी व पूनम टिकयानी ने किया। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा इस अवसर पर केक काटा गया। कार्यक्रम कें विशिष्ट अतिथि चन्द्रावती हरवानी, हर्षिता टिकयानी, पूजा सदारंगानी, अनिता खत्री व हेमा वलीरमाणी रहे।

कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा के व्यास काॅलोनी के अध्यक्ष गणेश सदारंगानी ने किया।मनीष भगत, मधु सादवानी, कुलविन्द्र आदि के गाये झूलण के भजनों ने सबका मन मोह लिया। ज्योति गुवालानी, पुनम गुवालानी, दिव्या वलीरमाणी, सिमरन हरवानी, जमना वलीरमाणी, निशा हरवानी, अनिता खत्री, मुस्कान सदारंगानी, सपना वलीरमाणी, नेहा धिरानी, लता सदारंगानी, कविता सदारंगानी, नेहा नवानी, लता वासवानी के साथ नन्ही ईशिता, दर्शना, यश, हनी, वरूण, लवीश व शिवा उपस्थित रहे।भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि चालिया महोत्सव के आगामी चरण में कल दिनांक 22.08.2025 शुक्रवार को धोबी तलाई में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।