24 दिसम्बर को दिल्ली से प्रारम्भ होगी उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा

Share News

बीकानेर 18 नवंबर 2025 ! देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता संगठन, कंज्यूमर्स कनफेडरेशन आफ इंडिया, सीसीआई बीकानेर जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकार और कानून एवं उपभोक्ताओं का ठगी और शोषण किस तरह से किया जा रहा है, इस से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए *देश के प्रमुख उपभोक्ता आंदोलनकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले डॉ अनंत शर्मा के नेतृत्व में उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होगी और 15 मार्च 2026 को दिल्ली में ही खत्म होगी*, जिला महासचिव ममता सिंह ने बताया कि बीकानेर के उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियों का यात्रा में पूरा सहयोग रहेगा, जयपुर में यात्रा के बारे में बैठक हुई जिसमें सीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के व्यास, सचिव सत्यनारायण शर्मा, निर्मला चौहान, सीमा रामपुरिया, कंचन भाटी , उपभोक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल, बीकानेर जिला अध्यक्ष धनसुख आचार्य एवं केन्स के जिला प्रभारी श्री भक्तिराम पाण्डेय भी उपस्थित रहे एवं यात्रा से संबंधित अपने विचार भी रखें ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *