हार्टफूलनेस संस्था की ओर से ग्रीन कान्हा रन का आयोजन 19 नवंबर को

Share News

बीकानेर 28 अक्टूबर।अंतर्राष्ट्रीय संस्था हार्टफूलनेस की ओर से वैश्विक स्तर पर ग्रीन कान्हा रन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के बीकानेर इकाई के रन ऑर्गेनाइजर अभिमन्यु सिंह और रूबल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन कान्हा रन संगठन की ओर से पहली बार वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाली यह मैराथन दौड़ दिनांक 19 नवंबर 2023 को पूरे विश्व के साथ बीकानेर शहर में भी आयोजित की जाएगी।सिंह ने बताया कि विलुप्त होती वनस्पति एवं मृदा संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए 99 रूपये का रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर तक करना अनिवार्य होगा जो कि www.greenkanharun.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। उक्त साइट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन की कॉपी को 7062050000 व्हाट्सएप नंबर पर भेजना अनिवार्य है। ऐसा करने से कार्यक्रम के समय और स्थान की सूचना आपको स्वतः ही प्राप्त हो जाएगी। प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन से प्राप्त राशि से पौधारोपण किया जाएगा। पिछली बार आयोजित हुई मैराथन के पश्चात संगठन द्वारा धर्मपल्ली ग्राम में लगभग 4000 पौधों की विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण किया गया।वर्तमान समय में हार्टफूलनेस लगभग विश्व के 167 देशो में निशुल्क मेडिटेशन का कार्य कर रही है। यह मैराथन दो श्रेणियों -2 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के तहत आयोजित की जा रही है। मैराथन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए हम सभी स्वयं को इस ग्रीन कान्हा रन (मैराथन) के लिए रजिस्टर करें

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *