स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर का आईईसी अनुभाग कर रहा आमजन को जागरूक

Share News

श्रीगंगानगर।जिले में आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं को लेकर नियमित रूप से अपडेट करने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का आईईसी श्रीगंगानगर अनुभाग अहम भूमिका निभा रहा है। उल्लेखनीय है कि आईईसी श्रीगंगानगर ने कोविड काल में शानदार कार्य करते हुए आमजन को न केवल पल-पल की अपडेट दी बल्कि उन्हें जागरूक भी किया।आईईसी श्रीगंगानगर के प्रभारी विनोद बिश्नोई बताते हैं कि आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) अनुभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी है, जो उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आमजन को जागरूक करने में अपना योगदान दे रहा है। यही वजह है कि आईईसी श्रीगंगानगर के फेसबुक पेज पर करीब 85000 फॉलोअर्स हैं। इसी तरह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स), यूट्यूब एवं व्हाट्स एप आदि के जरिए भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। निश्चित ही आईईसी अनुभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए एक विश्वसनीय मंच के रूप में अपनी जगह बनाई है। यह विभाग लोगों तक सही और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी पहुँचाने का काम करता है, ताकि वे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकें। आईईसी अनुभाग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रीगंगानगर जिले के हर नागरिक तक स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी पहुंचे। इसके साथ ही विभाग विभिन्न माध्यमों का उपयोग करता है, जैसे कि नुक्कड़ नाटक, जागरूकता अभियान, सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार पत्रों एवं न्यूज वेबसाइट के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हर वर्ग के लोगों तक पहुँच सके।+प्रमुख कार्य एवं सेवाएंयह अनुभाग केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, जैसे आयुष्मान भारत, चिरंजीवी योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी देता है। वहीं मलेरिया, डेंगू, टीबी और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाता है। ये अभियान लोगों को इन बीमारियों के लक्षणों, बचाव के तरीकों और इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों की जानकारी देते हैं। साथ ही सही पोषण और स्वच्छता के महत्व पर भी जोर देता है। इसके माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *