स्वच्छ भारत मुहिम में छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका :सुधीर कुमार मिश्रा

Share News

बीकानेर 28 सितंबर। सातवीं राज़ एनसीसी बटालियन बीकानेर के अधीन राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर की एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत को स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट तथा रोवर्स के बीच प्रधानाचार्य के के सुथार की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का कॉलेज परिसर (कॉन्फ़्रेन्स हॉल) में आयोजन किया गया तत्पश्चात ए.एन.ओ कैप्टन एस एल राठी के नेतृत्व में एक रैली आयोजित कर संदेश दिया गया कि किस तरह भारत को गार्बेज फ्री इंडिया अर्थात क्लीन इंडिया बना सकते हैं।राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री के. के .सुथार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें ,ताकि हमारा समाज सुंदर और खूबसूरत हो सके ,उन्होंने युवा एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के अंतर्गत परमात्मा का निवास होता है ,और हमें इस मिशन में पूरी तन मन के साथ जुट जाना चाहिए। ताकि आने वाले वर्षों में भारत को एक स्वच्छ और खूबसूरत देश बना सके, उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने जीवन शैली के अंतर्गत बर्ताव करना होगा तथा अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इस तरह का व्यवहार करना होगा ताकि हम गंदगी से दूर रहें और आसपास के परिवेश को भी सुंदर रख सके क्योंकि हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए स्वच्छता अत्यंत अनिवार्य पहलू है।कैप्टन एस. एल राठी ने कहा कि हम सबको मिलकर इस मुहिम में आगे आना चाहिए ,ताकि हम अपने गांव जिले प्रदेश तथा देश को एक स्वच्छ वातावरण दे सके।उन्होंने युवा एनसीसी कैडेट्स और रोवर्स को कहा कि आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और आपको इस दिशा में तत्परता से आगे बढ़ाना है ,ताकि आप अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के महत्व को बता सके, और स्वच्छ भारत की मुहिम में एक अहम भागीदारी निभा सके ,क्योंकि स्वच्छता हमारे आचार विचार व्यवहार धर्म और कर्म के साथ जुड़ा हुआ है और हमें इस दिशा में निश्चित रूप से आगे आना चाहिए।

विचार गोष्ठी मे मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षा विभाग के स.प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि सचमुच अगर भारत के पर्यावरण संस्कृति और भारतीय परिवेश को बचाना है तो इसके लिए आवश्यक है कि हम स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत अपने आप को शामिल करे तथा आसपास के परिवेश के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढाए ताकि भारत को एक स्वच्छ वातावरण दे सके ,उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और आप अपने जीवन मूल्यों के अंतर्गत इस मिशन को शामिल करें ताकि हमारा समाज और राष्ट्र स्वच्छ हो सकेभारत को स्वच्छ सुंदर और सुखमय बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स और रोवर्स ने पोस्टर पंपलेट तथा स्लोगन के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया ,इस अवसर पर एन. सी.सी कैडेट नेहा फुलवारिया को भंडार ऑफ़िसर की उपाधि प्रदान की गई कार्यक्रम में अन्य छात्र-छात्राएं सहित कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी श्री सत्येंद्र यादव भी मौजूद थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *