सुनिश्चित हो बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन

Share News

बीकानेर, 28 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करें, जिससे आमजन को इनका पूर्ण लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी भी समय-समय इन घोषणाओं की समीक्षा करे तथा किसी प्रकार की व्यावाहारिक समस्या आने की स्थिति में स्थानीय अथवा मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन का विभागवार अपडेट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूमि आवंटन से जुड़े विषयों की समीक्षा भी की।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, महिला अधिकारी की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष चौधरी, सहायक निदेशक (उद्यानिकी) मुकेश गहलोत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।*संपर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों की हुई समीक्षा*इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल पर 60 से 180 दिनों से अधिक समय पर पड़ी शिकायतों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर संपर्क पोर्टल की नियमित समीक्षा की जाती है। इन प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन्हें नियमित रूप से देखें।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *