
बीकानेर 21 सितंबर।कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई की राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अध्यक्ष देवेंद्र कच्छावा ने कहा कि राज्य आयोग उपभोक्ताओं के हित में फैसला लेती है आम जन को जानकारी के अभाव में अभी तक पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके लिए उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों की जवाब दे ही बनती है कि वह आमजन को जागरुक कर उपभोक्ता अधिकारों के बारे में बताएं ! भारत सरकार के कृषि विपणन सलाहकार रमेश मीणा ने एगमार्क की जानकारी दी , भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक कनिका कालिया ने देश में चल रहे मानकीकरण की प्रक्रिया उपभोक्ता संगठनों के साथ मिलकर चल रहे कार्य के बारे में अवगत करवाया ! जयपुर उपभोक्ता प्रतितोष के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन माथुर ने विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी उन्होंने अपील की बहुत बार सेवा में दोष होने के बावजूद उपभोक्ता अपने अधिकार का उपयोग करने से बचता है जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, जहां सेवा में दोष लगे उसकी भरपाई की मांग अवश्य करनी चाहिए ! तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेतृत्व में अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, महामंत्री प्रीति पांडे, उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य डॉक्टर अनंत शर्मा, सीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के व्यास, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल सहित अनेक राज्यों के प्रतिनिधियों ने चुनाव घोषणा पत्र में अपनी मांगों को शामिल करने का पत्र जारी किया ! इस दौरान कार्यक्रम में बीकानेर सीसीआई जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, जिला प्रभारी आशा स्वामी, जिला उपाध्यक्ष भगतीराम राम पांडे, कोषाध्यक्ष विजय मुंगिया, योगेश पालीवाल, नरसिंह महाराज, कुशाल चंद, सत्यनारायण, संतोष परिहार, तारा स्वामी उपस्थित रहे !