सीएमएचओ ने गुसाईसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

Share News

बीकानेर, 13 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने रविवार को गुसाईसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनीष स्वामी से ओपीडी, आईपीडी, दवाइयों की उपलब्धता, जांचें, साफ-सफाई, चिकित्सकीय स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लेबर रूम और वार्ड का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. पंवार ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण से वंचित न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस योजना द्वारा परिवारों को दस लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज, पांच लाख दुर्घटना बीमा मिल सकेगा। उन्होंने कहा स्टाफ सदस्य समय पर चिकित्सा केंद्र पहुंचें और बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण चलता रहेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मौसमी बीमारियों की संभावनाओं के मद्देनजर अधिक सतर्कता के निर्देश दिए।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *