सिन्धु समाज के वरिष्ठजनों द्वारा पत्रकार बन्धुओं का किया गया अभिनंदन

Share News

बीकानेर 29 जून। रथखाना स्थित झूलेलाल मंदिर के पवित्र प्रांगण मे बीकानेर फ्रंटियर इलेक्ट्रो. मीडिया द्वारा बीकानेर के पत्रकार बंधुओ के अभिनंदन के कार्यक्रम का आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान द्वारा प्रेरित हिमालय के कारगिल क्षेत्र मे सिन्धु नदी के तट पर 12 दिवसीय सतत कार्यक्रम की कवरेज बीकानेर के पत्रकारों द्वारा शानदार तरीके से की गई थी। इस अवसर पर पूर्व जनसंपर्क अधिकारी मनोहर चावला, बीकानेर प्रेस क्लब, पूर्व अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा, बीकानेर प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष कुशाल मेडतिया, एडिटर एसोसिशन के अध्यक्ष आनंद आचार्य, पत्रकार संघ जार के राजेश ओझा को साफा दुपट्टा और मोमेंटो देकर बीकानेर सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी क्रम मे उपस्थित पत्रकार बंधुओं मे सर्व श्री विवेक आहूजा, मोहन थानवी, अजय त्यागी प्रेमपाल, मोहम्मद अली पठान, विनय थानवी, मोहन कड़ेला, अख्तर अली चूड़ीदार, राजेश रतन व्यास दिलीप गुप्ता, प्रकाश श्याम सुखा विजय कपूर, सुमिता बिश्नोई, खनक देवड़ा, बलजीत गिल, अजीज भुट्टा, राहुल मरवा, योगेश खत्री, मनोज व्यास, उमेश पुरोहित राजेंद्र चंगानी, गोवर्धन सोनी, नरेश मारू, ताराचंद गहलोत, रामदयाल भाटी, धीरज जोशी, प्रमोद आचार्य, मुदिता पोपली और निखिल चावला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, भारतीय सिन्धु सभा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्याम आहूजा, मानसिंह मामनानी, हासानंद मंगवानी, पवन खत्री, अशोक ठकवानी,सुरेश केसवानी, मुरलीधर टालानी, मंदिर ट्रस्ट के सतीश रिजवानी, दीपक आहूजा, बाबू चंदानी, कमल वासवानी, अशोक खत्री, अनिल डेम्बला, दौलत प्रेमजानी, सुनील दत्त नागल, कमलकांत सोनी आदि गणमान्य जनों ने कार्यक्रम मे सहभागिता की। बीकानेर फ्रंटियर के सम्पादक के कुमार आहूजा ने कार्यक्रम का संचालन किया व किशन सदारंगानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *