
बीकानेर 7 जून।नवयुवक कला मंडल के कलाकार व सिन्धी रंगमंच के अभिनेता जय खत्री को नशा मुक्ति अभियान में अपने लिखे व निर्देशित नुक्कड़ नाटक के मंचन तथा इस अभियान में विशेष योगदान के लिये इंडियन रेडक्रास सोसायटी व रेंज पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आज़ आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, महानिरीक्षक पुलिस के कर कमलों द्वार सम्मानित किया गया ।