बीकानेर 21 अप्रैल।सिंधी साहित्य समिति के अध्यक्ष हेमंत गोरवानी द्वारा सिंधी साहित्य समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की गई सिंधी भाषा प्रचार प्रसार मंत्री सुरेश खेसवानी ने बताया कि इस कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष -मानसिंह मामनानी, टीकम परवानी सचिव- हसानंद मंगवानी,सह सचिव हंसराज मूलचंदानी,कोषाध्यक्ष -विजय एलानी, सांस्कृतिक मंत्री -महादेव बालानी व राजकुमार मोटवानी को बनाया।

यह सभी आगामी 2 वर्ष तक सिंधी संस्कृति के उत्थान व संवर्धन हेतु कार्य करेंगे। कार्यकारिणी के गठन पर सिंधी समाज के प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।