
बीकानेर। भारतीय सिंधु सभा महानगर की ओर से आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर में दूसरे दिन 29 मई सोमवार को बच्चों को सिन्धी गीत व पल्लव(अरदास) सिखाया गया। अमरलाल मंदिर रथखाना कॉलोनी के झूलेलाल मंदिर में 40 से भी ज्यादा बच्चों की मौजूदगी में शिविर में शिक्षक अनिल डेम्बला , पवन खत्री व नीता सामनानी ने *गोल गोल टमाटो* , *अम्मा अम्मा रोटी डे* आदि सिंधी कविताएं सिखाई। साथ ही महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने आगामी अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी करवाई। दीप प्रज्ज्वलित नन्हे बालक बालिकाओं रीत व कशिश ने किया। रथखाना सिन्धु सभा अध्यक्ष राजेश केशवानी, प्रेम मामनानी, भारती चंदानी, , गिरधर गोरवानी, लेखराज, हेमा मोटवानी व रुक्मणी शब्दानी आदि ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में दौलत हरवानी, विक्की चंदानी, महेश केशवानी, दिलीप मनसुखानी व वर्षा टिडवानी ने अपनी उपस्थिति दी।*किशन सदारंगानी*(m