सावन फीस्टा 2025 में परंपरा और प्रतिभा का दिखा अनूठा संगम

Share News

बीकानेर 03 अगस्त।भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा मिनाक्षी दत्त मेकओवर, लाईफ फाउंडेशन एवं वी आर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वृंदावन रीजेंसी में महिलाओं हेतु सावन फीस्टा 2025 का भव्य आयोजन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बीकानेर शहर सुमन छाजेड़ रहीं। लाईफ फाउंडेशन की स्टेट प्रेसीडेंट मंजुषा भास्कर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति एवं पारंपरिक परिधान को प्रोत्साहित करते हुए महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सशक्त मंच प्रदान करना है। चांदनी मेहता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ खुशी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ, जिसने वातावरण को शुभता से भर दिया। वीना जोशी जी के टीम की तरफ से बच्चों ने शिव स्तोत्र की अत्यंत सुन्दर प्रस्तुति दी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए 10 विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 250 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन एंकर डी.के. ने अपने शानदार अंदाज़ से किया, जिसने पूरे आयोजन को उत्सवमय बना दिया। वीना जोशी की टीम द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।वी आर फाउंडेशन की डायरेक्टर अर्चना सक्सेना गोयल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं में रेणु शर्मा, सीमा ग्रोवर, श्वेता शर्मा एवं नेहा पांडे निर्णायक मंडल की भूमिका में रहीं।प्रतियोगिता में आरती पुरोहित को “सावन क्वीन” एवं अंजु कोचर को “लहरिया क्वीन” के खिताब से नवाज़ा गया। पूरे आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया, जिससे सावन का उल्लास और भी रंगीन हो उठा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *