सामूहिक विवाह में एक रुपया रोज सेवा संस्था का नवाचार

Share News

बीकानेर 25 नवंबर।सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली एक रुपया रोज सेवा संस्था ने भोजन बर्बादी रोकने के उद्देश्य से नागौरी तेलियान समाज के रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह में “उतना ही ले थाली” “वेस्ट न जाए नाली में” स्लोगन वाले बेनर, खाने के विभिन्न पंडाल में लगाए । ताकि लोग खाने की अहमियत को समझें, और खाना झूठ ना छोड़े । संस्था अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा की पूरे भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें एक टाइम का खाना भी नसीब नहीं होता और हम लोग शादी विवाह और अपने घरों में खाना बर्बाद देते हैं, उसी तैयार किये गए खाने से लाखों लोगों का पेट भर सकता है । उन्होंने इस्लामिक विद्वानों के कथन के द्वारा यह आमजन को बताने का प्रयास किया कि इंसान के मुख तक भोजन पहुँचने के एक लाख से अधिक लोगो व हजारो परिवारों की मेहनत होती है । किसान से लेकर मशीनों के छोटे छोटे पुर्जे के साथ रसोई में कड़ी मेहनत के पश्चात ही भोजन तैयार होता है । इसलिए जहां तक हो सके हमें उतना ही भोजन लेना चाहिए, जितना हम खा सके । संस्था उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य जनता को खाने की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक करना है । ताकि हर व्यक्ति इस बात को समझें और खाना बर्बाद ना करें । संस्था की इस पहल की सामूहिक विवाह कमेटी ने सराहना भी की ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *