सामाजिक समरसता के उद्देश्य से मानवाधिकार सुरक्षा संघ के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

Share News

मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संरक्षक माननीय अभिनेता विवेक ओबरॉय है हाल ही में चेयरमैन हारित हरिश्चंद्र  के निर्देशानुसार  राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष  श्रीमती अर्चना सक्सेना ने नागरी भंडार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानसिक सोच और आपसी प्रेम में बढ़ावा देने हेतु जोर देना है   कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलित कर  गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से की गई शैलेंद्र चौहान और मेघराज लागल ने संगीत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन खुशबू भाटी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हारीत हरिश्चंद्र जी द्वारा   मोटिवेशन स्पीच एवं मानवाधिकार संघ के उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली के बारे में सभी को विस्तार से बताया। जयपुर टीम और चुरू टीम भी इस कार्यक्रम में पहुंची एवं प्रोग्राम में  बीकानेर की 8 ग्रामीण हाट की मंहिला को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। महावीर इंग्लिश स्कूल द्वारा नाटक प्रस्तुत की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।महिला अतिथि सुमन जी छाजेड, सुधा जी आचार्य ,विमला जी दुकवाल ,सुषमा जी बिस्सा,रेशमा जी वर्मा आशु  मलिक को एक मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।

 जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया जी उपाध्यक्ष  ममता सिंह जिला उपाध्यक्ष, , राजदीप सिंह व्यवस्थापक, पल्लवी रतावा,  सीमा पारीक डिप्टी चीफ,  चित्रा वर्मा महासचिव,उमा सोलंकी अमित मित्तल नेहा सक्सेना  कोमल शशि गुप्ता किशन डागा पुस्कर जी देव किशन भाटी आदि सदस्य उपस्थित रहे अवधेश दास जी महाराज   उपाध्यक्ष,महेश सिंह भाटी   महामंत्री डॉ. सुभाष सोनी  मेण्टोर  ओम प्रकाश नामा जयपुर जिला सचिव उपस्थित रहे।संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम और सद्भावना और संस्कार पर जोर देना है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *