सांवरिया सेठ व नाथद्वारा यात्रा के लिए बस रवाना

Share News

बीकानेर 24 मई। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के महासचिव ओम प्रकाश झांब के नेतृत्व में सांवरिया सेठ चित्तौड़गढ़ और नाथद्वारा उदयपुर में यात्रा करने के लिए बस रवाना करी ओम प्रकाश झांब महासचिव ने बताया उनका कहना था ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी जी की शानदार सभा संबोधित होने के उपलक्ष में यह धार्मिक यात्रा की जा रही है इस अवसर पर रानी बाजार मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा हमें फक्र है कि हमारी टीम यह प्रोग्राम रखा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रानी बाजार मंडल महामंत्री अरुण सोलंकी जी ने कहा यह सभा बीकानेर के ऐतिहासिक सभा में से गिनी जाएगी क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पहली सभा बीकानेर के पावन धरा पर संबोधित करी इस अवसर पर पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नैय्यर ने कहा हमें बेहद खुशी है की धार्मिक यात्रा में हम शामिल है मुकेश सैनी ने कहा कि ओमप्रकाश झांब जैसे पदाधिकारी हमारी टीम में है जो की मंडल मंत्री के पद पर है इस अवसर पर पंजाबी समाज के पारस झांब संदीप तनेजा प्रदीप तनेजा नीरज सतीजा संदीप सुपेला दिनेश रूपला यशवीर रुपएला पुनीत रुपला चंद्र प्रकाश मुंशी धीरज छाबड़ा नारायण सतीजा अशोक सतीजा दीपक डूडेजा अमित पारीक अभी पारीक इत्यादि सांवरिया सेठ के घोष के साथ बस को नागिनी माता के मंदिर से रवाना किया इस अवसर पर रानी बाजार मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *