सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा धर्मयात्रा पर जमकर की गई पुष्पवर्षा

Share News

बीकानेर 30 मार्च। सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा भारतीय विक्रम संवत2082 नव वर्ष के अवसर पर आयोजित धर्मयात्रा पर पुष्पवर्षा करके गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष मौहम्मद अकील ने बताया कि तेलीवाड़ा रोड स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर सभी सदस्यों द्वारा धर्म यात्रा का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया। नव वर्ष के मौके पर सचिव मोहम्मद फैजान ने सभी धर्मो के लोगो को एकता से भाईचारा के साथ रहने का निवेदन किया। ट्रस्ट के सदस्य नवीन ओझा ने बताया कि सबका मालिक एक है । हम सभी एक ही मालिक के बंदे है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अकिल खान के द्वारा धर्मयात्रा में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी,हनुमान दास राठौड़, अजीज भुट्टा (फोटो जर्नलिस्ट),गोपाल दास लखानी,अल्ताफ अहमद(हाली साहब), शहजाद अली,अली असगर,मोहम्मद जैद,फरहान हुसैन,मोहम्मद फैज, रूहान हुसैन,सद्दाम आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद फैजान ने पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *