सनातन हमें चरित्रवान बनाता है :हारित हरिश्चंद्र

Share News

बीकानेर 12 फरवरी।मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा आयोजित सनातन और वर्तमान जीवन पर मंचन रखा गया। मानवाधिकार सुरक्षा संघ बीकानेर द्वारा तथा प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के अनुसार शिव बाड़ी शिव मंदिर परिसर के अंदर एक धार्मिक आयोजन “सनातन और वर्तमान जीवन” विषय पर रखा गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि मानवाधिकार सुरक्षा संघ के चैयरमैन हारित हरिश्चंद्र जी द्वारा प्रवचन रखा गया तथा शिवबाड़ी मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी श्री विमर्शानंद गिरि जी द्वारा सनातन और वर्तमान जीवन पर अपने विचार रखें संस्था के महामंत्री महेश भाटी जी द्वारा अपने विचार रखें गए। मानवाधिकार सुरक्षा संघ बीकानेर के कार्यकर्ताओं अरुण अग्रवाल, दिनेश भटनागर, बाबू भाटी सुशील यादव ,विजय पवार ,किशन जोशी ,विजय राजपुरोहित , विनय अग्रवाल, अश्विनी कुमार सिंगारिया ,सुरेश कुमार ,विजयपाल जवरिया ,हर्ष अग्रवाल ,दिनेश दिवाकर भक्ति राम जी, रजनी मेहता ,मधु सोनी, यामिनी सोनी ,पल्लवी रतावा ,राशि महेश्वरी ,बसंती ,दीपिका त्रिवेदी ,ने भी अपना इस आयोजन को सहयोग दिया

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *