सड़क गुणवत्ता निरिक्षण यात्रा का बीकानेर में आगमन

Share News

बीकानेर 1 अप्रैल।डिफेक्ट लिब्लिटी पीरियड की सडको के समुचित रख रखाव में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए वर्ष प्रतिपदा से शुरू गुणवता परिक्षण यात्रा मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर पहुंची !महाविद्यालय के आई सी टी लैब में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा प्रमुख सार्वजानिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) श्रीमान जसवंत जी खत्री ने पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों और अभियंताओ को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान इंजीनियरिंग विद्यार्थी/ अभियंताओ से सम्पूर्ण राजस्थान के सभी जिलो में रोड का निरिक्षण करवाया जायेगा और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ! उन्होंने रोड के सुरक्षा मानदंडो की जानकारी देते हुए बताया कि माह मई की बुध पूर्णिमा तक जारी इस यात्रा का उद्देश्य वर्तमान में कार्यरत अभियंताओ के साथ साथ सेवानिवृत अभियंता तथा भविष्य के अभियंता (इंजीनियरिंग विद्यार्थी ) सहित तीन पीढियों के अभियंताओ को साथ लेकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा इन विषयों के प्रति सामाजित संवेदना जगाना !कार्यक्रम का माँ सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्प अर्पण तथा द्वीप प्रज्जल्वन के साथ शुभारंभ किया गया ! आगंतुक अतिथि अभियंताओ द्वारा संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया तथा अतिथियों को पौधा भेंट किया गया ! संस्था के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार सुथार ने सभी अतिथि अभियंताओ का संस्था परिसर में स्वागत और अभिनंदन किया ! कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी एवं ऑडिट ट्रांसपोर्टेशन इंजिनियर श्री प्रवेश सैनी द्वारा पी पी टी द्वारा सड़क सुरक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ! जबकि सा नि वी बीकानेर के अधिशाषी अभियंता (गुण नियंत्रण ) श्री पंकज सोलंकी द्वारा दोष निवारण अवधि के सम्बन्ध में मूल्यांकन हेतु पी पी टी द्वारा निर्देश दिए गए ! सार्वजनिक निर्माण विभाग और तकनिकी शिक्षा के संयक्त तत्वाधान में जारी इस यात्रा के प्रांतीय संयोजक श्री बाबूलाल ने इस यात्रा की रुपरेखा तथा महत्त्व पर प्रकाश डाला और आपणी सड़का पुस्तक की जानकारी दी ! अधिशाषी अभियंताओ द्वारा गुण नियंत्रण के लिए लॉटरी द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया ! इस दौरान सेवानिवृत वरिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे ! कार्यक्रम का संचालन श्री एस एल राठी द्वारा किया गया !

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *