
बीकानेर, 19 जून।सोमवार भारतीय सिन्धु सभा व संत कंवरराम सिन्धी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित शिविर में दीप प्रज्ज्वलित देवी नवानी कांता हेमनानी व वर्षा लखानी, यशोदा पारवानी व कमला सदारंगानी ने किया। शीतल, विशाखा, वेदिका, पूर्वी, वंशिका ने भगवान झूलेलाल का माल्यार्पण किया। शिक्षक अनिल डेम्बला व मनीष भगत ने “बेडो तो मुहिंजे लाल जो पाणहीं तरंदो इंदो” भजन गाया। आज शिविर सिंधु सभा के किशन सदारंगानी ने भारतीय सिंधु सभा द्वारा संचालित नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर को समाज की प्रगति में मील का पत्थर बताया। किशन सदारंगानी ने आगामी अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन की पूर्व तैयारी करवाई, जिसमें बच्चों और माताओं को सूर्य नमस्कार व आसनों का अभ्यास किया।