
बीकानेर, 6 दिसंबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का उद्घाटन बुधवार को दोपहर 1 बजे होगा। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में होने वाले उद्घाटन समारोह के अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि अमृता हाट मेले में राज्य के 33 जिलों के 161 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें कोटा-डोरिया, टेराकोटा, केर, सांगरी, पापड़, बड़ी, अचार, महिलाओं के सौंदर्य से संबंधित सामान, खाने-पीने के सामान, साड़ियां, चद्दर तथा विभिन्न हस्त निर्मित उत्पाद शामिल विक्रय के लिए रखे जाएंगे। मेले में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र एवं विश्वविद्यालयों और विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में सीमा सुरक्षा बल के बैंड द्वारा सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी जाएंगी। सजे-धजे ऊंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि अमृता हाट मेला 13 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान प्रत्येक 500 रुपए की खरीद पर लक्की कूपन प्रदान किया जाएगा। इसकी तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया।