
बीकानेर 21 सितम्बर। सिंधी समाज के लोक देवता की जयंती पर पवनपुरी , मे भक्ति संध्या का भव्य आयोजन रखा गया । संत हिरदाराम प्रचार समिति के अध्यक्ष गुरूमुख बालानी व शीलू बालानी के अनुसार संत हिरदाराम ने दीन दुःखियो की सेवा हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया।भक्ति संध्या मे सतीश रिझवानी, सुगन चंद तुलसयानी, गिरधर गौरवानी, ओम गंगवानी, अनिल रिझवानी, अजय बारूपाल , महेश किराड़ू आदि ने धार्मिक गीतों से वातावरण को भक्ति मय किया।महादेव बालानी व धर्मेंदर बेलानी ने संत हिरदाराम के जीवन व उपदेशों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम मे किशन सदारंगानी, मान सिंह मामनानी, विजय एलानी, घनश्याम सदारंगानी, हेमंत गौरवानी, हंसराज मूलचंदनी, किशोर मोतियानी ने लोक देवता हिरदाराम जी पर पुष्प माला व श्रदा सुमन अर्पित किये।कार्यक्रम का संचालन जैकी केसवानी व जय किशन खत्री द्वारा किया गया। गुरूमुख बालानी, ललित तुलसयानी, चंद्र प्रकाश बालानी , कपिल तुलसयानी , मनोज मान आदि ने सहयोग किया । सुरेश हिंदुस्तानी ने कार्यकम द्वारा सफल आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई।