संघ कार्यकर्ताओं के सपरिवार होली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 29 मार्च।बीकानेर महानगर के संघ कार्यकर्ताओं ने परिवार सहित पूगल रोड स्थित माखन भोग में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। जोधपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री विजयानंद जी एवं बीकानेर विभाग के विभाग संघचालक श्री टेकचंद जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में आदर्श विद्या मंदिर,रघुनाथसर कुँआ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में प्रांत प्रचारक श्री विजयानंद जी ने कहा कि देश की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसमाज को जागरुक व संगठित होने की जरुरत है ।पिछले दशक में लोगों में भारतीय सांस्कृतिक चेतना का विकास हुआ है ,इसी का परिणाम है कि सैकड़ों वर्षों से लंबित मामले सुलझे और जन आकांक्षा के अनुरूप भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बन सका ।हमे वर्तमान मे कल्चरल मार्क्सवाद से बचने की कोशिश करनी चाहिए राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए धारा 370 का हटना भी इसी का परिणाम है ।इस दौरान नए सत्र के लिए विभाग तथा महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।श्रीमती पार्वती बहिन, पूर्व सेविका समिति ने भजन एवं बहिन सुरभी ने राजस्थानी नृत्य गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान श्री किशोर पुरोहित दल द्वारा राम आएंगे और फाल्गुनी गानों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान श्री छैल भँवर जी की पार्टी ने संघ पर धमाल प्रस्तुत किया तथा सुप्रसिद्ध बाँसुरी वादक श्री बसंत जी ओझा ने भी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया इसी दौरान मास्टर नानू जी, श्री पुखराज जी शर्मा , गोवर्धन जी, ओम जी कुमावत ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिस को सभी ने सराहा इस होली मिलन कार्यक्रम में समारोह में प्रान्त एवं विभाग स्तर के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे व बीकानेर के लगभग 500 परिवारों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *