श्री आलोक धरातल से जुड़े एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे-अखिलेश प्रताप सिंह

Share News

बीकानेर 18 जून, बीकानेर के पूर्व जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी श्री आलोक के आकस्मिक निधन पर श्री सरस्वती पूजा समिति बीकानेर के सदस्यों ने भाव पूर्वक स्मरण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। शिव मंदिर व्यास कॉलोनी में आयोजित श्री आलोक की श्रद्धाजंलि सभा मे उनके कृतत्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि श्रीआलोक जी एक व्यवहार कुशल कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थे जो धरातल को परख कर निर्णय लेते थे।बीकानेर में सांस्कृतिक कार्यक्रमक की श्रृंखला का आयोजन कर उन्होंने साबित किया वे भारतीय संस्कृति के भी परखी थे। उद्योग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के शासन सचिव रहते उनके निर्णय से राजस्थान के विकास को गति मिली इसी प्रकार उनके केंद्र में प्रतिनियुक्ति, उसके पाश्चत राजस्थान में ऊर्जा विभाग में रहते हुए बिजली आपूर्ति को मे बगैर बाधा के आपूर्ति सुनिशित करने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे। स्वयं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उनके आकस्मिक निधन को प्रदेश के प्रशानिक जगत में अपूरणीय क्षति बताया।

सरस्वती पूजा समिति के पदाधिकारी श्री बी आर रंजन ने भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा समिति के सरस्वती पूजन और छट पूजन में उनकी सपरिवार उपस्थिति बनी रहती थी। बीकानेर से जाने के बाद भी वे सरस्वती पूजा समिति के बारे में चिंता करते थे। उनकी सरलता और सहजता सभी के हृदय कर चुकी है। इस अवसर पर श्री प्रताप सिंह, श्री शिवनाम सिंह, श्री घनश्याम सिंह, पार्षद संजय गुप्ता, योगेंद्र झा, विनोद कुमार आदि ने भी शब्दांजली के माध्यम से श्री आलोक का स्मरण किया। इस अवसर उनके चित्र पर पुष्पांजलि की गई व 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।धन्यवाद इंजीनिरिंग अशोक सिंह ने दिया, इस अवसर पर अनिल शुक्ल, राजेन्द्र भाटी, हिमांशु शर्मा, संजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद, बद्री प्रसाद मौर्य, आदि उपस्थित थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *