
बीकानेर 20 सितंबर।लाइफ फाउंडेशन संस्था बीकानेर की तरफ से आज पितृ पक्ष के पावन अवसर परआज शिवबाड़ी बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। संस्था की प्रदेशाध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को फल, फ्रूट, कचौरी, फ्रूटी बॉटल, जीरा बॉटल आदि सामग्री दी गई।इस सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी साथियों का लाइफ फाउंडेशन की ओर से हृदय से धन्यवाद। सचिव रजनीश शर्मा ने बताया किविशेष रूप से जिन्होंने सहयोग किया सुनीता अग्रवाल, अनु गोगिया पूजा पारीक , पुष्पा सोनी , यशी शर्मा रहे कार्यक्रम में रजनी गारू ,अनु गोगिया जी ,राधा, निर्मला जी ,सूरज ,सुभाष उपस्थित रहे।

