
प्रेम, सद्भाव और सौहार्द के प्रतीक समझे जाने वाले गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मोत्सव पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सुमेरु भजन संध्या का आयोजन 13 मई, 2023, शनिवार को रविन्द्र रंगमंच में शाम 6 बजे सेआयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदसौर (म प्र) से सुप्रसिद्ध सुमेरू भजन गायक श्री योगेन्द्र शर्मा पधार रहे हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ श्री नीरज के पवन, विशिष्ट अतिथि लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी तथा कांसेप्ट एजुकेशन के डायरेक्टर श्री भुपेन्द्र मिड्ढा होंगे।आर्ट ऑफ लिविंग बीकानेर की डिस्ट्रिक्ट टीचर्स कोआर्डिनेटर दमयन्ती सुथार ने आव्हान किया है भजन प्रेमी आयोजन में समय से पधार इसे सफल बनाने में सहयोग करें एवम आर्ट ऑफ लिविंग संगठन और उन की कार्यप्रणाली को समझने के अवसर का लाभ उठाएं।