व्यास ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Share News

बीकानेर, 14 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।उन्होंने बंगला नगर स्थित आलूजी की बाड़ी के सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी, बड़ा बरामदा और कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 15 लाख रुपए होंगे। उन्होंने इस कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं एलएम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विधायक निधि से 7 लाख रुपए की लागत से स्थापित 14.50 किलोवाट के सोलर कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य खिलाड़ियों के लिए लाभदायक साबित होगा। विधायक के कहा कि बीकानेर में सोलर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए विधायक निधि से यह कार्य करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि इससे एलएम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार के विभिन्न मदो के अलावा विधायक निधि से भी ऐसे कार्य कर करवाए जाएंगे।इन कार्यक्रमों में भोमराज जाट, जालूराम सियाग, रामेश्वर गोदारा, अर्जुन कुमावत, लालचंद कुमावत, हड़मान कस्वा, माणक सारण, भानू गोदारा, आदूराम सियाग, भंवर नाई, मालचंद सोनी, जे पी व्यास, चोरूलाल सुथार, किशन चौधरी, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, रघुनंदन आचार्य, मिश्री बाबू जनागल, आरती आचार्य, सुषमा बिस्सा कमल सांखला, मनोज रावत अधिशासी अभियंता, सुभाष स्वामी अधिशासी अभियन्ता सानिवि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *