
बीकानेर 3 अक्टूबर।स्वच्छ भारत मिशन के उपलक्ष्य में “स्वच्छता ही सेवा” 2023 का आयोजन किया जा रहा है।स्वच्छता पखवाडा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था ताकि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य कचरो की सफाई करना है इसी तहत वी.आर.फाउंडेशन और व्यास कॉलोनी के मोहल्ले वालों ने मिल कर व्यास कॉलोनी के सेक्टर 3 शिवाजी पार्क में स्वच्छता अभियान छेड़ा और सभी कार्यकर्ताओं ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

यह सफाई अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इस स्वछता पखवाड़े के तहत पार्क, सड़को, मार्गो, जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर जैसे सभी काम हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम में वी.आर.फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्ट अर्चना सक्सेना ,को – डॉयरेक्टर मंजुषा भास्कर, को – फाउंडर विजय मुंगिया विमल कालड़ा, शारदा पूनम जाटोलिया जी शैलेंद्र जी ने हिस्सा लिया।