
बीकानेर 8 मई।वी आर फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना गोयल के निर्देशानुसार और रीजनल को डायरेक्ट नीलम जी सक्सेना के नेतृत्व में जल सेवा की गई। एस अवसर पर संस्थान की फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि जल का हम समझें मोल, मिले सहज पर है अनमोल l वैशाख के महीने में जल दान का विशेष महत्व है।शास्त्रों के अनुसार इस माह में प्याऊ लगाना, छायादार वृक्ष की रक्षा करना, पशु-पक्षियों के खान-पान की व्यवस्था करना, राहगीरों को जल पिलाना जैसे सत्कर्म मनुष्य के जीवन को समृद्धि के पथ पर ले जाते हैं। श्री विष्णु के प्रिय वैशाख मास में अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग फल का प्राप्त होना शास्त्रों में बताया गया है। यदि संभव हो तो इन दिनों में प्याऊ लगवाएं या किसी प्याऊ में मटके का दान करें। किसी जरुरतमंद व्यक्ति को पंखा, खरबूजा, अन्य फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।मोहिनी शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था दान पुण्य में अधिक विश्वास रखती है और इन दुआओं से हमारे संस्था आगे बढ़ती है तो इस प्रकार के कार्य निरंतर सेवा में रहने चाहिए अलका पारीक ने कहा कि सभी को जल दान में सहयोग करना चाहिए ताकि जरूरतमंद जो व्यक्ति महात्माओं,थके और प्यासे व्यक्तियों को स्नेह के साथ शीतल जल पिलाता है, उसे उतनी ही मात्रा से दस हजार राजसूय यज्ञों का फल प्राप्त होता हैइस कार्यक्रम में विजय स्वामी अलका पारिक ,नीलम सक्सेना, अर्चना सक्सेना, ने अपनी भूमिका निभाई और जल दान में सुशील मोदी ,विजय स्वामी ,मोहन नारंग ,अर्चना सक्सेना ,नीलम सक्सेना ,अलका पारिक ,मोहिनी शर्मा आदि का योगदान रहा।