
बीकानेर, 27 सितंबर, जय नारायण व्यास कॉलोनी में डांडिया संध्या की तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम सयोजक डॉ राशि पाहूजा न बताया कि सेक्टर 4 स्थित वृंदावन पार्क में नव दुर्गा डांडिया नाईट रविवार 28 सितंबर 2025 को आयोजित रहेगा। शाम 6 बजे आरंभ होने वाले इस विशेष दुर्गा नाईट के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर माँ दुर्गा आरती, नवदुर्गा रास, व विभिन्न खेल व अन्य आकर्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभगियों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है।डॉ राशि ने बताया कि बेस्ट ग्रुप परफॉर्मेंस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस बेस्ट मेकअप, बेस्ट डेकोरेशन आदि की प्रतियोगिताओं में निशुल्क भागीदारी रहेगी। आज पूर्व संध्या पर पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें अनेकों मातृशक्ति ने भाग लिया।

